भोपाल । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर के बीच गुरुवार सुबह नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर एक बोलेरो को उड़ा दिया। इससे बोलेरो में सवार बालाघाट के एक युवक की मौत हो गई। जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव सहित जवान मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को एंबुलेंस से दंतेवाड़ा के गीदम स्थित अस्पताल लाया गया है। खास बात यह है कि नक्सलियों ने कमांड आईईडी यानी रिमोट दबाकर ब्लास्ट किया है। आमतौर पर नक्सली कमांड ढ्ढश्वष्ठ का इस्तेमाल बड़े हमले के दौरान करते हैं।

जानकारी के मुताबिक नारायणपुर से कुछ लोग एक बोलेरो में दंतेवाड़ा आ रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे वह मालेवाही इलाके के घोटिया पहुंचे थे कि इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट किया गया। घोटिया में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसी के नीचे नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था। बताया जा रहा है कि बोलेरो का अगला पहिया जैसे ही आईईडी पर पड़ा, नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। इसके चलते बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में 5 को कराया गया भर्ती

ब्लास्ट में बालाघाट में भगतवाही निवासी धनसिंह (30) पुत्र सिलदार की मौत हो गई। जबकि रूपलाल (25) की हालत गंभीर है। घायलों में 10 लोग राजनांदगांव के जामगांव के रहने वाले हैं। इनमें से 5 को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 6 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बोलेरो सवार सभी लोग राज मिस्त्री हैं और काम से तेलंगाना जा रहे थे। मौके पर पहुंचे जवान इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं।