सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रदेश के विभिन्न मराठी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भोपाल में संस्कृति ,पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी को गुड़ी भेट कर गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनका शाल श्रीफल के साथ उनका समान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन संस्कार भारती मध्यभारत प्रांत के संगीत विधा प्रमुख शेखर कराडकर के संयोजन में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुनम कुलकर्णी, माधुरी खर्डेनविस, पुर्षोत्तम सप्रे, अरविंद खोडके, शशांक हरदास, चंद्रकांत बेहेरे और बडी संख्या मे समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

#नवसंवत्सर #मराठीसंस्कृति #गुड़ीपड़वा #मराठीसमाज #संस्कृति #परंपरा #गुड़ीभेंट