सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शहर में मां नर्मदा जयंती पर कई आयोजन हुए, शहर के सबसे पुराने और खूबसूरत स्थल शीतल दास की बगिया में मां नर्मदा जयंती की अलग ही छठा बिखिरी हुई थी शीतल दास की बगिया में स्थापित मां नर्मदा की विशाल प्रतिमा का पूजन कर लोग मां नर्मदा का आशीर्वाद ले रहे थे।
नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी विशेष आयोजन में पहुंचकर मां नर्मदा प्रतिमा की आरती उतार कर प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली की कामना की और शीतल दास की बगिया के जीर्णोद्वार के कार्य का लोकार्पण किया, निदेशक सबनानी ने कहा कि मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर शीतल दास की बगिया के जीर्णोद्वार के कार्य का लोकार्पण करना मेरा सौभाग्य है, हम बरसों से यहां आ रहे हैं यह स्थान हमारी धार्मिक आस्था के लिए एक विशेष महत्व रखता है वर्ष भर यहां अनेकों धार्मिक आयोजन होते हैं ऐसे स्थान की सुंदरता बनाए रखते हुए उसका विस्तार होना अति आवश्यक है, जिसके लिए हम सब मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर उपस्थित हैं।
मैं उपस्थित सभी लोगों को इस पावन अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं और एक विनती भी करता हूं, कि हमें अपने महत्वपूर्ण स्थान की सुंदरता बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है स्वच्छ भारत अभियान का महत्व इन स्थानों के लिए बढ़ जाता है। इस अवसर पर जोन अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती आरती राजू अनेजा भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी राजू आनेजा मंडल अध्यक्ष पारस नरवरिया वरिष्ठ अधिवक्ता एम एल राय नर्मदा लाओ समिति के अध्यक्ष महेश मालवीय गुड्डा शुक्ला रामनेता सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
#नर्मदाजयंती #शीतलदास #लोकार्पण #संस्कृति