सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई, ठाणे, पालघर, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बुधवार को मुंबई में भारी बारिश के कारण 4 लोगों की मौत हो गई, अंधेरी में एक महिला नाले में बह गई। करीब पांच घंटे की बारिश ने सड़कों को नदियों में तब्दील कर दिया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। मुंबई एयरपोर्ट पर 14 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा और लोकल ट्रेनें भी देरी से चलीं।
गुजरात और मध्य प्रदेश में भी बारिश का कहर
गुजरात के सूरत में दो घंटे की बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए। कई स्कूलों में बच्चे फंस गए, जिन्हें दमकल विभाग ने रेस्क्यू किया। वहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर सहित 21 जिलों में भारी बारिश हुई। खंडवा में 9 घंटे में 2.3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।
27 सितंबर को 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 27 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।