सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रेलवे में संरक्षा को सर्वोपरि प्राथमिकता दिया गया है। जिसके अन्तर्गत पश्चिम मध्य रेल पर प्रत्येक माह साप्ताहिक सेफ्टी रिव्यू मीटिंग महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के निरंतर मॉनेटरिंग में आयोजित की जाती है। जिसमें मुख्यालय के मुख्य संरक्षा अधिकारी और तीनों मण्डलों के मंडल रेल प्रबंधकों को संरक्षा से सम्बंधित कार्यो को प्राथमिकता देते हुए रेलवे कार्यप्रणाली को सुनिश्चित किया जाता है। साथ ही संरक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न खंडों में निरीक्षण भी किया जाता है। इसी कड़ी में मुख्यालय संरक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों द्वारा पिछले साप्ताह वेगन रिपेयर कारखाना कोटा, सागर-बीना खंड के मध्य समपार फाटकों एवं गजराबहरा स्टेशन के संरक्षा ऑडिट का निरीक्षण किया गया।
वेगन रिपेयर कारखाना कोटा का निरीक्षण :-
रेलवे में संरक्षा की दृष्टि से यातायात संचालन एवं माल परिवहन हेतु माल डिब्बों का रख-रखाव उच्च कोटि का होना चाहिए। इसी तारतम्य में संरक्षा अधिकारी द्वारा वेगन रिपेयर कारखाना कोटा का निरीक्षण किया गया। जिसमें व्हील एवं एक्सल की टर्निंग, एक्सलों की यूए.स.टी., एक्सल पर व्हील डिस्क प्रेसिंग, सी.टी.आर.बी. की ओवर हॉलिंग, टेस्टिंग एवं माउंटिंग, बोगी माउंटेड ब्रेक सिस्टम की कमियों का विश्लेषण, सी.बी.सी. अनुभाग में सी.बी.सी. ड्राफ्ट गियर की रिपेयर, टैंक वैगनों (BTPN & BTPGLN) की ओवर हॉलिंग आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। कर्मचारियों की सजगता की जाँच की गई तथा कर्मचारी एवं अधिकारियों को लिफ्टिंग मशीनों के वायर रोप की नियमित जाँच करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी के साथ उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (यांत्रिक), वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/कोटा एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सागर-बीना खंड के मध्य समपार फाटकों का निरीक्षण :-
उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (यांत्रिक) द्वारा समपार फाटक क्रमांक-18 एवं 16, सागर-बीना खंड के मध्य निरीक्षण किया गया। फाटकों पर सड़क उपयोगकर्ता, रेलगाड़ी के परिचालन की व्यवस्था, गेटमैन की सजगता को जांचा गया एवं गेटमैन को काउंसिल किया गया।
गजराबहरा स्टेशन के संरक्षा ऑडिट का निरीक्षण :-
उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (यातायात) एवं उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (मुख्यालय) द्वारा गजराबहरा स्टेशन का स्वतंत्र संरक्षा ऑडिट किया गया,जिसमें संरक्षा संबंधित मदों को चेक किया गया एवं उपस्थित कर्मचारियों को काउंसिल भी किया गया।