सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो भारत में सबसे पॉपुलर मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों में से एक है. देशभर में इसको करोड़ों यूजर्स हैं. जियो ने देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने के क्षेत्र में क्रांति ला दी है. इसके मालिक एशिया के सबसे अमीर आदमी और बिजनेसमैन Mukesh Ambani है. जियो के लॉन्च के बाद से देश में कई यूजर्स इंटरनेट यूज करने लगे. साथ ही जियो ने देश के कोने-कोने में इंटरनेट पहुंचाया. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताते हैं जिससे यूजर्स BSNL को भूल जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि इस प्लान में यूजर्स को क्या-क्या मिलता है.
जियो अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. यूजर्स अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सबसे अच्छा प्लान चुन सकते हैं.
अगर आप जियो के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यह प्लान यूजर्स को कम कीमत पर कई दिनों तक सर्विस देता है.
जियो के इस प्लान की कीमत 999 रुपये है और यह 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 196 GB डेटा मिलता है. यानी कि आप रोजाना 2 GB हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे.
साथ ही जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग का साथ आता है. इसका मतलब है कि आप 98 दिनों तक बेरोकटोक किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं.
इस प्लान में यूजर्स को एक दिन में 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.