सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार को) शाम चार बजे से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से आयोजित समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में समाधान आनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी।
जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने बताया कि बैठक में पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा तथा निवेश संवर्धन केन्द्र की भी समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को कमिश्नर कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी केन्द्र से वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
#मध्यप्रदेश #समाधानऑनलाइन #सीएमहेल्पलाइन #मुख्यमंत्री #शिकायतसमाधान #जनकल्याण #शासनप्रशासन