सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के दो जिलों — हिसार और यमुनानगर — के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा राज्य में विकास की नई इबारत लिखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह करीब 10:15 बजे हिसार से शुरू होगा, जहाँ वे महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। इस टर्मिनल की अनुमानित लागत 410 करोड़ रुपये है, जिसमें यात्री टर्मिनल, कार्गो टर्मिनल और एटीसी भवन शामिल होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री हिसार से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। यह सेवा सप्ताह में दो बार उपलब्ध होगी और अन्य शहरों—जम्मू, जयपुर, अहमदाबाद और चंडीगढ़—के लिए भी उड़ानें शुरू की जाएंगी।
दोपहर करीब 12:30 बजे प्रधानमंत्री यमुनानगर पहुंचेंगे, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट, 2,600 मीट्रिक टन क्षमता वाला संपीड़ित बायोगैस संयंत्र और भारतमाला परियोजना के तहत 1,070 करोड़ की लागत से बनी 14.4 किमी लंबी रेवाड़ी बाइपास परियोजना शामिल है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा कि आंबेडकर जयंती का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगा। यह दौरा न केवल अधोसंरचना विकास को बढ़ावा देगा बल्कि राज्य की ऊर्जा और परिवहन व्यवस्था को भी सशक्त करेगा।