सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद केंद्र सरकार अब भारतीय सेना को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के खिलाफ की गई इस रणनीतिक कार्रवाई ने न केवल आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य और क्षमता को वैश्विक स्तर पर स्थापित कर दिया। अब खबर है कि मोदी सरकार आगामी शीतकालीन सत्र में डिफेंस बजट में बड़ी बढ़ोतरी का प्रस्ताव ला सकती है।
सूत्रों के अनुसार, इस बजट को सेना की आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इसमें अत्याधुनिक हथियारों, गोला-बारूद, ड्रोन टेक्नोलॉजी, मिसाइल सिस्टम और संचार तंत्र को अपग्रेड करने के लिए व्यापक प्रावधान किए जाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर में सेना द्वारा जिन आधुनिक तकनीकों और हथियारों का इस्तेमाल किया गया, उन्होंने भारत की रक्षा तैयारियों की मजबूती को स्पष्ट किया है।
इससे पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक के खिलाफ अपने रुख को और सख्त कर दिया था। इसके बाद देशभर में सेना की प्रशंसा हो रही है और नागरिकों में गर्व की भावना जागी है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह डिफेंस बजट पास होता है, तो भारतीय सेना भविष्य की चुनौतियों के लिए और भी ज्यादा सक्षम हो जाएगी।
#रक्षा_बजट #मोदी_सरकार #ऑपरेशन_सिंदूर #भारतीय_सेना #डिफेंस_फंडिंग #आतंकवाद_के_खिलाफ #सेना_का_शौर्य