सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 31 के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर तुलसी नगर में मरम्मत कार्यों के लिए भूमि पूजन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा जोन अध्यक्ष व पार्षद बृजुला सचान के साथ किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राधा बल्लभ शारदा मंडल महामंत्री सोनू पालीवाल गुंजन मिश्रा प्रमोद पोलघनटलबार सत्यनारायण शर्मा, सुनीता पनोरे,विनोद गुप्ता, कर्नल कुणाल मुखर्जी,बबली जैन मनीषा कुशवाहा,सोनी दीदी विशाल सपकाले, संदीप माथुर, सुशीला शारदा,ललित शारदा, विनोद शर्मा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
#दुर्गामंदिर #भूमिपूजन #विधायकसबनानी #धार्मिकआयोजन