सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा से विधायक भगवानदास सबनानी से अभी कुछ दिन पहले प्रतिनिधि मंडल मिलने आया था,जिसने अपने क्षेत्र की वर्षों पुरानी सड़क निर्माण के लिए निवेदन किया था।

क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सबनानी द्वारा वार्ड 26 के अंतर्गत आने वाले बरखेड़ी गांव में ध्रुपद संस्थान पहुंच मार्ग के लिए भूमिपूजन किया गया। एक करोड रुपए की लागत से बनने वाले सड़क का क्षेत्रीय निवासी वर्षों से इंतजार कर रहे थे,श्री सबनानी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के विकास के लिए मैं संकल्पित हूं दक्षिण-पश्चिम विधानसभा को हम एक आदर्श विधानसभा बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे इसके लिए मुझे आप सभी से भी सहयोग की आशा है हम सभी मिलकर हमारे विधानसभा क्षेत्र को आने वाले समय में विकास में कोई कमी नहीं होने देंगे।

क्षेत्रीय निवासियों ने इस सड़क निर्माण के लिए मुझे निवेदन किया था जिसके लिए हम आज भूमिपूजन कर रहे हैं एक करोड रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क से क्षेत्रीय जनता को आने-जाने में सुविधा तो होगी ही साथ ही उनकी वर्षो पुरानी मांग भी पूरी होगी। भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से ही एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, हमारे मुख्यमंत्री अतिसंवेदनशील है और जनता की सुविधाओं और विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। हमारी सरकार हमेशा ही विकास को गति देने के लिए तत्पर रहती है।
इस अवसर पर किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जोन 21 की अध्यक्ष एवं पार्षद राजू अनेजा, वार्ड 26 की पार्षद राजमणि उईके, जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरेलाल बडगैया, भाजपा नेता लीलेन्द मारण, आशुतोष तिवारी जीवन मारण,जगदीश मारण,जय सिंह मरण,लखन मारण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय निवासी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

#भगवानदाससबनानी #सड़कनिर्माण #भूमिपूजन #विकास #इंफ्रास्ट्रक्चर