सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। मेलबर्न टेस्ट में आखिरी दिन सोमवार को टीम इंडिया के सामने 340 रन का टारगेट है। ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन पर भारत के 8 विकेट गिरा दिए हैं।
अभी वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं। मैच ड्रॉ कराने के लिए भारत को अभी 15 ओवर और खेलने होंगे। इंडिया के सामने यह स्थिति टॉप ऑर्डर बैटर्स के खराब परफॉर्मेंस की वजह से आई। यशस्वी के अलावा, शुरुआती 3 बल्लेबाज रोहित शर्मा (9), केएल राहुल (0) और विराट कोहली (5) दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
यशस्वी ने ऋषभ पंत के साथ 88 रन की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा, लेकिन पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद जडेजा और रेड्डी के भी विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। यशस्वी जायसवाल (84 रन) एक विवादित फैसले के कारण आउट हुए। उन्हें फील्ड अंपायर ने नॉटआउट किया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया। यशस्वी के बाद आकाश दीप (7 रन) भी विवादित आउट दिए गए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए। वे 3 विकेट ले चुके हैं। मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन और ट्रैविस हेड को एक-एक विकेट मिले।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट का स्कोरबोर्ड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
जायसवाल के बाद आकाश दीप भी आउट, भारत का 8वां विकेट गिरा
77वें ओवर में भारत ने 8वां विकेट भी गंवा दिया है। यहां आकाश दीप 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने ट्रैविस हेड के हाथों कैच कराया।
गावस्कर बोले- थर्ड अंपायर का फैसला गलत
सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान यशस्वी जायसवाल के थर्ड अंपायर की ओर से दिए गए आउट को बिल्कुल गलत बताया। उन्होंने कहा-
यशस्वी के विकेट पर विवाद, थर्ड अंपायर ने पलटा फैसला
71वें ओवर के दौरान यशस्वी जायसवाल के विकेट पर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, उन्हें फील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया था। ऐसे में पैट कमिंस ने DRS मांगा। रिप्ले में साफ देखा गया कि बॉल यशस्वी के बैट और ग्लब्स में नहीं लगी, लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें सबूत कम होने के बाद भी आउट दे दिया। नियम के अनुसार, सबूतों के आभाव में फैसला बैटर्स के पक्ष में जाता है।
भारत का छठा विकेट गिरा, नीतीश रेड्डी आउट
64वें ओवर में भारत ने छठा विकेट गंवाया है। यहां नीतीश कुमार रेड्डी एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया।
#मेलबर्न_टेस्ट #यशस्वी_जायसवाल #थर्ड_अंपायर #क्रिकेट_विवाद