सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। टीम ने शुक्रवार को स्टंप्स तक 164 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए हैं। ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर नाबाद लौटे हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 111 रन और बनाने हैं। इस मैच का फॉलोऑन मार्क 275 रन है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए हैं।

मेलबर्न में चल रहे मुकाबले के दूसरे दिन भारत ने आखिरी 6 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए। 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 148/2 था, जोकि 46 ओवर के बाद 164/5 हो गया। टीम ने 41वें ओवर की आखिरी बॉल पर नाइट वाचमैन आकाश दीप का विकेट गंवाया था। वे खाता नहीं खोल सके। इससे पहले विराट कोहली (36 रन) और यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर रनआउट हुए। रोहित शर्मा (3 रन) और केएल राहुल (24 रन) को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। स्कॉट बोलैंड को 2 विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलियाई पारी में स्टीव स्मिथ ने 197 बॉल पर 140 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट करियर का 34वां शतक जमाया। यह उनका भारत के खिलाफ 11वां शतक है। युवा ओपनर सैम कोंस्टास (60 रन), उस्मान ख्वाजा (57 रन ) और मार्नस लाबुशेन (72 रन) ने अर्धशतक बनाए। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। आकाश दीप को 2 और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।

दोनों टीमें…

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

स्टंप्स : पहली पारी में भारत का स्कोर 164/5

स्टंप्स का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट पर 164 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा नाबाद लौटे हैं।

आकाश दीप शून्य पर आउट, बोलैंड को दूसरा विकेट

भारत ने 45वें ओवर में 5वां विकेट गंवा दिया है। यहां आकाश दीप शून्य पर आउट हुए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने शॉर्ट फाइन लेग में नाथन लायन के हाथों कैच कराया।

कोहली 36 रन बनाकर आउट, बोलैंड ने पवेलियन भेजा

43वें ओवर में भारत ने चौथा विकेट गंवा दिया है। विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।

जायसवाल 82 रन बनाकर रनआउट हुए

भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। 41वें ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी करने के बाद यशस्वी जायसवाल 82 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए।

जायसवाल-कोहली की शतकीय साझेदारी, भारत 150 पार

यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। 41वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की 5वीं बॉल पर जायसवाल ने चौका जमाते हुए टीम स्कोर 150 पार पहुंचाया। भारतीय टीम ने 51 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया था।

जायसवाल-कोहली की फिफ्टी पार्टनरशिप

यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली है। दोनों ने टीम को संभाला। एक समय टीम इंडिया ने 51 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे।

यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी, भारत का स्कोर 100 पार

यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 100 पार कराया। जायसवाल ने 29वें ओवर की तीसरी बॉल पर तीन रन लेकर फिफ्टी पूरी की। फिर 5वीं गेंद पर चौका मारकर स्कोर 100 पार करा दिया।

#मेलबर्नटेस्ट #भारतफॉलोऑन #क्रिकेट #खेलसमाचार