सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मंत्रालय स्थित प्रतिकक्ष में उच्च शिक्षा अन्तर्गत नवीन अशासकीय महाविद्यालय मार्गदर्शिका में आवश्यक संशोधन के लिए बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की।
मार्गदर्शिका में निहित पूर्व प्रावधानों के विभिन्न बिंदुओं पर समग्र विमर्श कर, विविध संशोधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अशासकीय महाविद्यालय संबद्धता संबंधी प्रबंधन को, विद्यार्थियों के हितों के अनुरूप एवं पूर्णरूपेण पारदर्शी बनाने को कहा।
बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत बरबड़े एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (संबद्धता) सुनील सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

#अशासकीयमहाविद्यालय, #मार्गदर्शिकासंशोधन, #शिक्षामंत्रालय, #शिक्षासुधार