सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : “एक मासूम सी मोहब्बत… जो उम्र के तेरहवें साल में शुरू हुई, खत्म हुई – एक खौफनाक मर्डर के साथ।”
“मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने बेरहमी से हत्या कर दी।
तीन मार्च की रात – खाने में नींद की गोली मिलाई गई, फिर चाकू से हमला और शव के टुकड़े कर सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया गया।””सौरभ और मुस्कन की कहानी 13 साल की उम्र से शुरू हुई थी। परिवार के खिलाफ जाकर की शादी, लेकिन शादी के बाद शुरू हुआ धोखा।
नशा, अफेयर और झगड़े… और फिर साजिश रच दी गई – कत्ल की।””18 मार्च को भाई राहुल को घर से बदबू आई, पूछने पर जवाब नहीं मिला, फिर पुलिस आई – और सारा राज खुल गया।
दोनों आरोपी अब जेल में हैं।”
“ITDC News की अपील – रिश्ते अगर जहरीले लगें, तो चुप मत रहिए… क्योंकि चुप्पी, कभी-कभी जानलेवा हो सकती है।”
📲 “ज़ुड़े रहिए ITDC News के साथ – जहाँ हर खबर मिलती है… साफ़, सटीक और सबसे पहले!”
#मेरठ_हत्याकांड #सौरभ_मर्डर_केस #मुस्कान_साहिल #प्रेम_में_धोखा #हत्या_की_साजिश #क्राइम_स्टोरी #मेरठ_खबर #प्यार_और_क़त्ल