सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने साधारण सदस्यता अभियान के अंतिम दिन दावा किया कि मध्यप्रदेश में 1.5 करोड़ के टारगेट से अधिक सदस्य बनाए जा चुके हैं। पार्टी के मुताबिक, अब बुधवार से सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी, जिसमें नेताओं को और अधिक सक्रिय रूप से जोड़ा जाएगा।

संगठन चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
पार्टी ने यह भी बताया कि प्रदेश चुनाव अधिकारी की नियुक्ति जल्द होगी और इसके साथ ही संगठन चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उन क्षेत्रों में जहां टारगेट से कम सदस्यता हुई है, पार्टी द्वारा नेताओं को 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया जा सकता है, ताकि वे सक्रिय सदस्यता के लिए 100 साधारण सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा कर सकें।

वीडी शर्मा ने प्रोफेशनल्स को दिलाई सदस्यता
इंदौर में साधारण सदस्यता अभियान के अंतिम दिन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ‘बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने इंदौर के प्रोफेशनल्स को भाजपा की सदस्यता दिलाई और कहा कि भारत के युवा आज दुनिया की 70% कंपनियों में नेतृत्व कर रहे हैं। शर्मा ने इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का उदाहरण देते हुए कहा कि वे एक सफल प्रोफेशनल से अब एक राजनेता बन चुके हैं, जो युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।

संगठनात्मक चुनाव की तैयारी
पार्टी के अनुसार, राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है और अब प्रदेशों से चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के लिए पैनल मंगाए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया के तहत जल्द ही प्रदेश चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की घोषणा की जाएगी और वह प्रदेश में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।