सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल /ग्वालियर/भिंड: मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि भारत के मिसाइल मैन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ने देश की नव पीढ़ी को विचार दिया था कि सफल होना तो सभी चाहते हैं लेकिन जरूरी है कि सफल होने के लिए सही दिशा में कदम उठाए जाए। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का यह विचार चंबल इलाके के मेहगांव के एक गांव मानहड़ की बिटिया यशस्वी भदौरिया ने आत्मसात करते हुए जेईई (एडवांस) की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर रैंक हासिल करते हुए आईआईटी कर इंजीनियर बनने का सपना साकार किया है। इसके लिए मैं बिटिया यशस्वी को उनके सपनों को पंख लगने पर बधाई देता हूं। मेरे विधानसभा क्षेत्र मेंहगांव के एक छोटे से गांव मानहड़ का नाम देश के शिक्षा जगत में रोशन होने पर गौरांवित होने का क्षण है।