सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पूरे देश सहित मध्यप्रदेश में 78 वे स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण और जिला कलेक्टरों ने अपने-अपने प्रभार जिले में तिरंगा फहराया। वहीं भोपाल में प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के बी -19, 74 बंगले पर ध्वजारोहण एवं एक चार गार्ड की सलामी दी गई।
ध्वजारोहण के अवसर पर मंत्री के विशेष सहायक महेंद्र द्विवेदी, निज सचिव मनोज गोटीवाले, ठाकुर संजय पुंढीर, पंडित शिवाकांत त्रिपाठी, वी के व्यास और मंत्री स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात स्वल्पाहार और मिठाई वितरण किया गया।