सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल में विजन केयर एंड रिसर्च आई हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन मंडी बोर्ड के आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री श्रीमन् शुक्ला के निर्देशन पर किया गया‚ जिसमें मंडी बोर्ड के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अपने नेत्रों का निशुल्क परीक्षण कराया गया एवं उपस्थित चिकित्सकों से आंखों के आवश्यक रखरखाव एवं आंखों की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश एवं परामर्श प्राप्त किए गए।

Eye testing camp was organized at Mandi Board Headquarters.

नेत्र परीक्षण शिविर में मुख्य रूप से डॉ नेहा बिजलानी‚ मैनेजर श्री सचिन बनोदिकर‚ नेत्र रोग सहायक श्री योगेश द्विवेदी तथा श्री गन प्रीतम सिंह विजन केयर एंड रिसर्च आई हॉस्पिटल की ओर से उपस्थित रहे। परीक्षण शिविर में मंडी बोर्ड की ओर से अपर संचालक श्री आर.आर. अहिरवार‚ कार्यपालन यंत्री श्री पी.एल. घाघरे‚ चीफ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे‚ लेखाधिकारी श्री अतुल निपाणे‚ मंडी बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी श्री योगेश नागले तथा श्री विजय त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कैंप आयोजित करने पर समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मंडी बोर्ड के आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री श्रीमन् शुक्ला का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही विजन केयर एंड रिसर्च आई हॉस्पिटल के उपस्थित चिकित्सकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Eye testing camp was organized at Mandi Board Headquarters.