सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने रविवार को दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय में विंध्य एकता परिषद द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में जनसेवा के लिए विंध्य एकता परिषद की प्रदेश अध्यक्ष वंदना द्विवेदी को एंबुलेंस की चाबी सौंपकर सेवा भाव का परिचय दिया। इस अवसर पर विधायक सबनानी ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है, जो संत हिरदाराम महाराज का अमूल्य वचन है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना हर जनप्रतिनिधि का परम कर्तव्य होता है, और उन्हें यह सौभाग्य मिला है कि वे इस सेवा में लगे हैं।


विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हमेशा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता की भलाई के लिए काम करती रही हैं। रीवा के लिए विशेष रेल सेवा की शुरुआत इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, जिससे विंध्य क्षेत्र के लोगों को अनेक सुविधाएं मिलीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जनकल्याणकारी प्रयासों की भी सराहना की।
वंदना द्विवेदी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने विधायक से कई मांगें की थीं, जिनमें रीवा रेल सेवा प्रमुख है, और ये सभी मांगें पूरी हो गई हैं। उन्होंने विधायक के सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि विंध्य क्षेत्र को ऐसे सरल और सेवाभावी नेता मिला है।
कार्यक्रम में विंध्य एकता परिषद के सदस्य लालजी मिश्रा, रामकिशोर त्रिपाठी, महेंद्र शर्मा, सुनील पांडे, शैलेंद्र पाठक, ललित पांडे, भोला प्रसाद सेन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

#मानवसेवा #माधवसेवा #भगवानदास_सबनानी #विंध्य_एकता_परिषद #जनसेवा #रीवा #राजनीति