सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दक्षिण-पश्चिम विधानसभा अंतर्गत वार्ड 31 के मालवीय नगर में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी एवं महापौर श्रीमती मालती राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री सबनानी ने कहा कि जनता की सुविधाओं में विस्तार हो क्षेत्र का विकास हो यही हमारा लक्ष्य है, और आप सभी के सहयोग से हम अपने विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगे।
मैं क्षेत्र की पार्षद और जोन अध्यक्ष श्रीमती बृजुला सचान जी की विकास कार्यों के प्रति गंभीरता के लिए प्रशंसा करता हूं, और आप सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि निर्माण कार्यों के रख-रखाव के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उसकी देखभाल करें। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य आरके सिंह बघेल मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल कर्नल कुणाल मुखर्जी आशा पारोचे प्रमोद पोरघंटलवाल राजकुमारी कोरी गुलाब कली द्विवेदी सुनीता पैनोरे मनीष कुशवाहा सहित कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
#मालवीयनगर #सीसीरोड #भूमिपूजन #विकासकार्य #नगरविकास