सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को जम्मू में आयोजित महावीर जयंती समारोह में भाग लिया और जैन समाज को संबोधित करते हुए भगवान महावीर की शिक्षाओं को समाज के लिए मार्गदर्शक बताया। यह विशेष कार्यक्रम एसएस जैन सभा द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें उपराज्यपाल ने सभी को महावीर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

उपराज्यपाल ने कहा कि भगवान महावीर की शिक्षाएं किसी एक संप्रदाय तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे सम्पूर्ण मानवता के लिए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने निस्वार्थ सेवा, अहिंसा और करुणा को जीवन का मूल मंत्र बताया, जिससे समाज को एक नई दिशा मिलती है। उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और समाज में शांति, प्रेम व सह-अस्तित्व की भावना को मजबूत करते हैं।

उन्होंने यह भी आग्रह किया कि शैक्षणिक संस्थाएं अहिंसा और करुणा जैसे मूल्यों को छात्रों की शिक्षा का हिस्सा बनाएं। उन्होंने निस्वार्थ सेवा को एक आध्यात्मिक अभ्यास मानते हुए युवाओं से इसे जीवन शैली में अपनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जैन समाज के युवाओं को विविध क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एडीजीपी आनंद जैन, एसएस जैन सभा के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष राजीव जैन, महासचिव संदीप जैन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि व समाजजन उपस्थित रहे।

#महावीर_जयंती #उपराज्यपाल_मनोज_सिन्हा #अहिंसा #करुणा #जैन_धर्म #महावीर_स्वामी #समाज_सेवा #भारत_समाचार