सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने भोपाल-रामगंजमण्डी नई रेललाइन परियोजना के अंतर्गत संत हिरदाराम नगर से झरखेड़ा सेक्शन के अधोसरंचना निर्माण कार्यो का सघन निरीक्षण किया। महाप्रबंधक के साथ पमरे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल एवं मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल देवाशीष त्रिपाठी मौजूद रहे।

 

General Manager inspected the infrastructure of Bhopal-Ramganjmandi railway line.
उल्लेखनीय है कि नई रेललाइन परियोजनाओं के तहत पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मण्डल के अन्तर्गत आने वाले भोपाल से रामगंजमण्डी के बीच 262 किलोमीटर नई रेललाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस नई रेललाइन परियोजना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से महाप्रबंधक बदोपाध्याय ने इस सेक्शन बीच आने वाले नए रेलवे मेजर एवं माइनर ब्रिजों, संफर फाटकों एवं नए रेलवे स्टेशनों तथा इंजीनियरिग विभाग से सबंधितसम्पूर्ण कार्यो की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस परियोजना से जुड़ी सभी सेफ्टी एवं सिंगनलिंग से सबन्धित कार्यो का भी जायजा लिया।
महाप्रबंधक बदोपाध्याय ने संत हिरदाराम नगर से झरखेड़ा रेलखण्ड पर चल रहे ट्रैक वर्क माइनरब्रिजों, रेल ओवर ब्रिजों, मेजर ब्रिजों तथा बैरागढ़ कला गांव फाटक, न्यू रेलवे स्टेशन झरखेड़ा एवं निर्माण हो रहे ने न्यू रेलवे स्टेशनों सहित अन्य सभी प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा कर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यालय के प्रमुख अधिकारियों एवं मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल सहित कोटा एवं भोपाल मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों में विजय पांडे (सी.पी.एम/कोटा), के.एल. मीणा (सी.पी.एम/जी.एस.यू./भोपाल), रितुराज शर्मा (सीनियर डी.ई.एन/को./भोपाल), अभीराम खरे (डिप्टी एफ.ए.- सी.ए.ओ./सी./भोपाल), संजय तिवारी (डिप्टी सी.ई.ई/सी./भोपाल), श्री अनुज नेमा (डिप्टी सी.एस.टी.ई/सी./भोपाल), श्री मो.वसीम (डिप्टी सी.ई./सी.-।।।/भोपाल), श्री नितिन वर्मा (एक्स.ई.एन./सी./भोपाल) उपस्थित रहें।