सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :🔸 नमस्कार! ITDC News में आपका स्वागत है।
🔸 महाकुंभ 2025 का 34वां दिन और श्रद्धालुओं का विशाल सैलाब अब भी उमड़ रहा है!
🔸 अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
🔸 लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी आज महाकुंभ में स्नान करेंगे।
🔸 भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है।
🔸 15-16 फरवरी को सभी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी, सिर्फ आवश्यक सेवाओं को अनुमति मिलेगी।
🔸 विशेष वंदे भारत ट्रेन भी शुरू की गई है, ताकि श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकें।
🙏 आप भी महाकुंभ के इस पावन अवसर पर अपनी आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे!
📢 वीडियो पसंद आया तो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें! 🔔
#महाकुंभ2025 #प्रयागराज #संगमस्नान #आस्था #नोव्हीकलजोन #श्रद्धालु #सनातनसंस्कृति #हरहरगंगे #महाकुंभसमाचार #धार्मिकयात्रा #वंदेभारत #गंगास्नान #हिंदूधर्म #कुंभमेला #स्नानपर्व #आध्यात्मिकयात्रा #योगीसरकार #लोकसभास्पीकर #ओमबिरला #प्रयागराजमहाकुंभ