सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज भोपाल स्थित मंत्रालय के सभाकक्ष में “मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी” के “कार्य समिति एवं प्रबंधक मंडल” की बैठक लेकर विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक विचार विमर्श किया। बैठक में अकादमी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत् कार्य किए जाने को कहा। अकादमी को आर्थिक रूप से और ज्यादा सुदृढ करने, समय पर पुस्तकें प्रकाशित करने तथा विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बाजार में भी अकादमी की पुस्तकों की बिक्री केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी से प्रकाशित एवं लेखक डॉ मनोहर भंडारी की पुस्तक “भारतीय ज्ञान परंपरा और समग्र स्वास्थ्य” का विमोचन भी किया। बैठक में अकादमी में दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थाई कर्मी बनाने, संविदा कर्मचारियों को समकक्षता प्रदान करने तथा स्वीकृत रिक्त पदों को शीघ्र भरने एवं अकादमी के संविधान में संशोधन कर समसामयिक बनाने का भी निर्णय लिया गया। प्रस्तावित विषयों पर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलगुरु एवं कार्यसमिति सदस्यों ने सकारात्मक विचार साझा किए। बैठक में हिंदी भाषा के समग्र प्रचार-प्रसार एवं व्यापकता को लेकर भी विस्तृत विमर्श हुआ। बैठक में आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत वरवड़े एवं मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक अशोक कड़ेल सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलगुरू, कार्यसमिति के सदस्यगण एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
#मध्यप्रदेशहिंदीग्रंथअकादमी, #कार्यसमिति, #बैठक, #हिंदीभाषा, #संस्कार