सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद देश के आम जन का मानस “डबल इंजन सरकार” पर टिक गया है। मध्यप्रदेश में “डबल इंजन की सरकार” काम कर रही है। ऐसे में प्रदेश के विकास का रथ तेजी से चले और विभागीय काम द्रुत गति से हो इसके लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। वही सूबे के प्रत्येक जिले में मुक्तिधाम की भूमि अतिक्रमण मुक्त हो। इस अभिनव पहल को लेकर सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने मुहिम”छेड़” दी है।
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला की इस अभिनव पहल की शुरुआत भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा से शुरू हुई और अब अशोकनगर जिले में भी इस मुहिम को अमली जामा पहनाया जा रहा है। हालांकि इस मुहिम के सूत्रधार मंत्री राकेश शुक्ला स्वयं है।
आमतौर पर इस भूमि को बोलचाल की भाषा में मरघट, श्मशान और कब्रिस्तान जैसे शब्दों का इस्तेमाल प्राय: लोग करते हैं। अमूनन इन जगहों पर बाहरी तत्वों का अतिक्रमण बहुतायत संख्या में देखने को मिला है। मंत्री राकेश शुक्ला पूरे प्रदेश में इन जगहों पर बाहरी तत्वों के अतिक्रमण से इस पवित्र पावन भूमि को मुक्त कराना चाहते हैं।
मंत्री राकेश शुक्ला अपने प्रभार जिले अशोक नगर के दौरे पर थे। जिले में अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न निर्माण कार्य एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में मैराथन बैठक की। इसी बीच उन्होंने जिले भर के मुक्तिधाम स्थलों से अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश भी दिए।
मंत्री राकेश शुक्ला के द्वारा मुक्ति धाम को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए शुरू की गई इस अभिनव पहल पर राजधानी भोपाल के समाजसेवी प्रवीण चित्रांश कहते हैं कि मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा भिंड के बाद अशोकनगर में शुरू की गई इस अभिनव पहल का हम स्वागत करते हैं। साथ ही मंत्री राकेश शुक्ला बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने व्यक्ति के जीवन से जुड़ी अंतिम भूमि के बारे में सोचकर इस मुहिम को शुरू किया है। प्रदेश के सजग समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाएं मंत्री राकेश शुक्ला की इस मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं।