सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी है। राजभवन में एक विशेष मुलाकात के दौरान प्रोफेसर सिंह ने श्री मंगूभाई पटेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। माननीय राज्यपाल महोदय विशेष रूप से मध्य प्रदेश में सिकल सेल की बीमारी को समाप्त करने के लिए काफी प्रयत्नशील है। उनका प्रयास रहता है कि प्रदेश में आदिवासियों में फैली हुई इस बीमारी को जल्दी से पहचान कर उनका शीघ्र इलाज किया जाए ताकि इस बीमारी का समूल नाश हो सके।
उन्होंने एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज एम्स भोपाल सफलता के नए सोपान तय कर रहा है। आने वाले दिनों में यह इसी प्रकार से राज्य और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपनी सेवाएं उत्तम तरीके से प्रदान करता रहेगा।