सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव मदन कुमार घिल्डियाल को तिमोर-लेस्ते में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि मदन कुमार घिल्डियाल (वाईओए: 2007), जो वर्तमान में मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं को लोकतांत्रिक गणराज्य तिमोर-लेस्ते में भारत का अगला राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि उम्मीद है कि वह शीघ्र ही कार्यभार संभाल लेंगे।

#मदनघिल्डियाल #विदेशमंत्रालय #भारतकेराजदूत #तिमोरलेस्ते #डिप्लोमेसी