सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जबलपुर मंडल में असलाना-पथरिया के मध्य गुड्स ट्रेन के अवपथित हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया था। जिसके चलते कटनी-बीना रेलखण्ड से गुजरने वाली कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त/आंशिक निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है। जारी बुलेटिन 06 एवं 07 पर आधारित रेलगाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है।
शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ऑर्जिनेट रेलगाड़ियां :- 1) गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा – बीना मेमू ट्रेन दमोह स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है। यानी दमोह से बीना आंशिक निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 06603 बीना -कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन दमोह से शॉर्ट ऑर्जिनेट किया जा रहा है। यानी अपने प्रारम्भिक स्टेशन बीना के बजाय दमोह से प्रारम्भ होगी।
रेलगाड़ियां जो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी :- 1) गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर – अहमदाबाद एक्सप्रेस को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदारामनगर होकर गंतव्य को जा रही है।
2) दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा – अहमदाबाद अंतोदय एक्सप्रेस को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदारामनगर होकर गंतव्य को जा रही है।
3) भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस को वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ होकर गंतव्य को जा रही है।
4) जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर – हज़रत निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को वाया इटारसी-भोपाल-बीना- ललितपुर होकर गंतव्य को जा रही है।
5) अम्बिकापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22407 अम्बिकापुर – हज़रत निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को वाया कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जा रही है।
यात्रियों से अनुरोध है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।