सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मां पाताल भैरवी समिति द्वारा श्री भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है भागवत कथा में चित्रकूट धाम के कथा वाचक व्यास श्री 108 सुरेश जी महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने कथा स्थल पर पहुंचकर व्यास पीठ के दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित कि, कथावाचक व्यास का स्वागत किया सबनानी ने कहा कि कथा के माध्यम से मनुष्य का मन पवित्र होता है ईश्वर भक्ति करने से मनुष्य सत्य कर्म करता है जिससे उसके जीवन में शांति और सुख दोनों का ही आगमन होता है इस अवसर पर में सभी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की सभी की सुख समृद्धि वृद्धि हो, समिति के रूप सिंह यादव ने बताया कि मां पाताल भैरवी कोटरा सुल्तानाबाद में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा का शुभ लाभ ले रहे हैं ।