सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को मध्यप्रदेश के चौथे व अंतिम चरण के मतदान के लिए मतदाताओं का आव्हान करते हुए कहा कि आप सभी सजग और सक्रिय मतदाता ही लोकतंत्र के सबसे बड़े रक्षक हैं। आपका एक वोट देश को विकास व तरक्की के रास्ते पर ले जाएगा। प्रदेश के मतदाता भाई-बहन सोमवार को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक वोट करके अपनी इस भूमिका को सार्थक करें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के चौथे व अंतिम चरण के अंतर्गत सोमवार को प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, रतलाम, मंदसौर, खण्डवा, खरगौन, धार व देवास लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के सभी नागरिक लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति आस्था और विश्वास रखते आए हैं। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और प्रदेश के मतदाता भाई-बहन इसमें विचारपूर्वक तथा निर्भीक होकर भागीदारी करें और अपने वोट से लोकतंत्र को ताकत दें।