सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल भोपाल में वार्षिक स्पोर्ट्स फिएस्टा 2024 का समापन बड़े उत्साह एवं जोश के साथ हुआ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बैंड दल,स्काउट एवं गाइड और विद्यार्थी परिषद द्वारा मार्च पास्ट से हुई |
जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन एकता और समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया | स्पोर्ट्स फिएस्टा में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, रिले रेस के साथ साथ फुटबॉल, क्रिकेट,खो-खो,चेस एवं टेबिल टेनिस का आयोजन किया गया | साथ ही साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिन्हें अभिभावकों ने बहुत सहारा विद्यालय के चारों हाउस अमलतास हाउस,गुलमोहर हाउस, रुद्राक्ष हाउस,देवधर हाउस में से देवधर हाउस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया |
इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन जय नारायण चौकसे, एवं पूनम चौकसे वाइस चेयरपर्सन एलएनसीटी ग्रुप द्वारा विजेता एवं
उपविजेता हाउस के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया | इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य चैतन्य सक्सेना एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे |
#एलएनसीटीवर्ल्डस्कूल, #खेलकूद, #भोपाल, #शिक्षा, #वार्षिकखेलकूद