सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा एलएनसीटी ऑडिटोरियम में आयोजित की जा रही ए.आई.यु. जोनल रोप स्कीपिंग (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलो मे गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बीयू का दबदबा कायम है। पुरुष वर्ग के स्पीड जोगर मुकाबले में बीयू के विनय कुमार सेन ने स्वर्ण पदक, आदि कवि ननया यूनिवर्सिटी के के. वेनु साई ने रजत पदक एवं एएमआईटी के अजय भास्कर ने कांस्य पदक अर्जित किया।

महिला वर्ग के स्पीड जोगर मुकाबले में बीयू की राज नंदनी ने स्वर्ण पदक, आरडीबी जबलपुर की तनीषा ने रजत पदक, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की श्रुतिका जसोना ने कांस्य पदक अर्जित किया।
प्रतियोगिता में पदक वितरण समारोह के अवसर पर सीजे जॉयसन डीइओ, शैलेश शुक्ला सचिव रोप स्कीपिंग एसोसिएशन मध्यप्रदेश, बी एस भदौरिया वाइस प्रिंसिपल बीएनएस, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल, द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन स्पर्धा सचिव ने तनवंत सिंह ने किया।

प्रतियोगिता में कल मास्टर इवेंट में , फ्री स्टाइल, टीम इवेंट में डबल टच सिंगल फ्री स्टाइल, सिंगल टच एल थ्री स्पीड इवेंट्स के मुकाबले खेले जाएंगे।