सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ए.आई.यु. जोनल रोप स्कीपिंग (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 के तीसरे दिन खेले गए मुकाबलो मे मास्टर इवेंट के सिंगल टच एल थ्री स्पीड महिला वर्ग मे आरडीवी जबलपुर की रागिनी, रिषिका, कृति, प्रिया ने स्वर्ण पदक, आदि कवि आनन्या यूनिवर्सिटी की यामिनी, देवी, चांदनी, न्यू रोसे ने रजत पदक, एंव बीयू की राजनंदनी, अनम सैयद काजल एवं श्रेया ने कांस्य पदक अर्जित किया।
सिंगल टच एल थ्री स्पीड पुरुष वर्ग मे आदि कवि आनन्या यूनिवर्सिटी के के. तेज अमरनाथ,बी. साई, एम लीला गणेश, डी जोगकरिया ने स्वर्ण पदक, गुरु काशी यूनिवर्सिटी,के प्रखर साहू कुणाल चौहान श्याम शर्मा गजेंद्र प्रकाश ने रजत पदक, एवं नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर के जतिन बजाज, आदित्य सिंह, अनुज कुमार, ऋषभ चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
डबल टच सिंगल फ्री स्टाइल, महिला वर्ग में नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर की आरती गोस्वामी अस्मिता प्रजापति एवं कनिष्का ने स्वर्ण पदक, कर्नाटक यूनिवर्सिटी धरवाड़ की रक्षिता, नेत्रा, प्रीति ने रजत पदक, एवं एलएनसीटी विश्वविद्यालय की हिमांशी, सोनाली, अपूर्वा, ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
डबल टच सिंगल फ्री स्टाइल, पुरुष वर्ग में महात्मा गांधी गुरु घसीदास यूनिवर्सिटी के शुभम, रोहित पटेल, आकाश राय, ने स्वर्ण पदक, एलएनसीटी विश्वविद्यालय के अली खान, अमन सोलंकी, गौतम ठाकुर, ने रजत पदक, एंव एमडीयू रोहतक के नीरज, विराज, पारस, ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
मास्टर इवेंट फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग मे बीयू के अभिषेक गोस्वामी ने स्वर्ण पदक, आदि कवि आनन्या यूनिवर्सिटी के के. तेज अमरनाथ ने रजत पदक एंव एमडीयू रोहतक के नीरज ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
मास्टर इवेंट फ्री स्टाइल महिला वर्ग मे एलएनआईपी ग्वालियर की चेष्ठा ने स्वर्ण पदक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की ऋषिका शिवनाथन ने रजत पदक एंव सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ की आनन्या ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में पदक वितरण समारोह के अवसर पर प्रोफेसर एन के थापक वाइस चांसलर, अजीत कुमार सोनी रजिस्ट्रार, राजेश त्रिपाठी, पी. एस. दारा,शैलेश शुक्ला,आर के शर्मा,पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल, द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।