सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर अनुपम चौकसे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में यूनिवर्सिटी के छात्र और स्टाफ रैली में शामिल हुए। हाथ में तिरंगा झंडा लिए आगे-आगे विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर रैली का नेतृत्व कर रहे थे और उनके दोनों बगल मौजूद एनसीसी कैडेट्स कदम से कदम मिलाकर साथ चल रहे थे।
सड़क पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की लंबी कतार देखने को मिली जिसका नजारा अपने आप में अद्भुत था। यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं अलग-अलग वेशभूषा में रैली की रौनक बढ़ा रहे थे। इकंलाब का नारा है, हिंदुस्तान हमारा है, भारत माता की जय आदि देशभक्ति नारों की गूंज सुनाई दी।
तिरंगा यात्रा की शुरुआत कोलार स्थित मंदाकिनी चौराहे से हुई, जो एलएनसीटी यूनिवर्सिटी प्रांगण पर समाप्त हुई। इस दौरान विवि की वाइस चांसलर पूनम चौकसे, कार्यकारी निदेशक डॉ. श्वेता चौकसे, डायरेक्ट पूजाश्री चौकसे, वाइस चांसलर डॉ. एन. के. थापक कार्यकारी निदेशक धर्मेन्द्र गुप्ता और रजिस्ट्रार ए.के. सोनी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।