सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कोलार रोड, भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गतका (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 सफलतापूर्वक संपन्न हो गई।
महिला वर्ग में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला 44 अंको के साथ ओवरऑल प्रथम स्थान, श्री गुरु ग्रंथ साहब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी, फतेहगढ़ साहिब 30 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर एवं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पटियाला 14 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही।
पुरुष वर्ग में श्री गुरु ग्रंथ साहब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी, फतेहगढ़ साहिब 39 अंकों के साथ प्रथम स्थान, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पटियाला 23 अंकों के साथ द्वितीय स्थान, एवं पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला 22 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही।
एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल ने पुरुष वर्ग में सिंगल सोटी टीम फ्री स्टाइल इवेंट में कुलदीप मिश्रा निलेश मिश्रा, मुकेश, अंशुल सबनेर ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
महिला वर्ग में सिंगल सोटी टीम फुल स्ट्राइक इवेंट में कशिश सिंह, सोनाली, रेनू, प्रिया ठाकुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डॉक्टर श्वेता चौकसे प्रो चांसलर एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर,डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलरएलएनसीटी युनिवर्सिटी, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी,ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमो को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर टूर्नामेंट डायरेक्टर सिमरनजीत सिंह एवं प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा रहे रैफरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।