सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर राजधानी भोपाल स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के कोलार रोड परिसर में कन्याभोज और भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक समर्पण की अनूठी मिसाल देखने को मिली।
देवी स्वरूप कन्याओं को भोजन कराकर नमन किया। इस अवसर पर पूरे परिसर में धार्मिक वातावरण, भजन-संकीर्तन और भंडारे की गूंज रही।
इस आयोजन में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर जय नारायण चौकसे, वाइस चेयरपर्सन पूनम चौकसे,सचिव अनुपम चौकसे, डायरेक्टर श्वेता अनुपम चौकसे, रजिस्ट्रार अजीत कुमार सोनी और वाइस चांसलर एनके थापक ने भाग लेकर कन्याओं का पूजन किया भोजन वितरण में भी सहयोग किया।
शिक्षा के साथ संस्कृति का संगम
यूनिवर्सिटी के चांसलर जय नारायण चौकसे ने कहा: “एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है। हम अपने छात्रों को जीवन मूल्यों, परंपराओं और सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ने का भी कार्य करते हैं। कन्या पूजन और भंडारे जैसे आयोजन हमारे छात्रों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।”
संस्कार और शिक्षा का संगम
सचिव अनुपम चौकसे ने इस अवसर पर कहा, “एलएनसीटी यूनिवर्सिटी न केवल शिक्षा का मंदिर है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, परंपरा और मूल्यों का भी संवाहक है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सेवा, विनम्रता और आस्था की भावना का विकास होता है।”
#एलएनसीटी #कन्याभोज #भंडारा #समाजसेवा #हिंदूपरंपरा #LNCTUniversity #धार्मिकआयोजन