सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल विश्वविद्यालय के सभी विभागों के मध्य इनडोर एवं आउटडोर खेलों कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, फूटसल, खो खो, रस्साकसी, वॉलीबॉल का आयोजन किया गया था आज इसके पुरस्कार वितरण समारोह में कुलगुरु एन के थापक,डॉ ए के सिंघई,ड्रा अनु श्रीवास्तव, अनुष्का नायक, जितेंद्र शर्मा,पंकज कुमार जैन, वी एस पवार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने 35 अंकों के साथ ओवर आल प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि 32 अंकों के साथ एल एन आयुर्वेद दूसरे ओर 26 अंकों के साथ स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज तीसरे स्थान पर रहा
कैरम पुरुष वर्ग में विजेता एशु जैन (एलएन आयुर्वेद) उपविजेता : सार्थक, (स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज)।शतरंज पुरुष वर्ग में विजेता चिराग दुबे (स्कूल ऑफ फार्मेसी), उपविजेता सार्थक ,( स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज )।बैडमिंटन पुरुष वर्ग में विजेता पवन शर्मा, हर्षित जैन, नीरज (स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन) उपविजेता एशु जैन, वैभव, योगेश परमार, (एलएन आयुर्वेद)।टेबल टेनिस पुरुष वर्ग में विजेता गौरव सिंह, योगेश, एंव अभिषेक सिंह (एलएन आयुर्वेद) उपविजेता नरेंद्र सिंह, कृष्णकांत पटेल एंव राज सोनी, (स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन)।
क्रिकेट पुरुष वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज ने स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन को 9 विकेट से हराकर फाइनल खिताब हासिल किया। फुटसल पुरुष वर्ग में विजेता स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन उपविजेता स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट खो-खो पुरुष वर्ग में विजेता स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन उपविजेता स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज रस्साकशी पुरुष वर्ग मे विजेता स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज उपविजेता जेके पैरामेडिकल वॉलीबॉल पुरुष वर्ग मे स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एवं स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। कैरम महिला वर्ग में विजेता प्रांजल (एलएन आयुर्वेद) उपविजेता अनुष्का ( स्कूल ऑफ फार्मेसी)। शतरंज महिला वर्ग में विजेता उर्जा रानांगडेल (एलएन आयुर्वेद) उपविजेता खुशबू (एलएन पैरामेडिकल)। टेबल टेनिस महिला वर्ग में विजेता रेणु, कशिश, सोनाली (स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन) उपविजेता रोशनी,रक्षा (स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज)। बैडमिंटन महिला वर्ग में विजेता देविका, वंशिका आस्था (जेके पैरामेडिकल) उपविजेता मुस्कान, अनुश्री, निशी (एलएन आयुवेद) खो-खो महिला वर्ग में विजेता स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन उपविजेता एलएन आयुर्वेद रस्साकशी महिला वर्ग में विजेता एलएन पैरामेडिकल उपविजेता एलएन आयुर्वेद।

#एलएनसीटीयूनिवर्सिटी #एलएनयूनिवर्स #छात्रआयोजन #शैक्षणिककार्यक्रम #भव्यआयोजन #कॉलेजफेस्ट2025 #LNCTEvent