सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एलएनसीटी यूनिवर्सिटी द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संगठन के तत्वाधान में आयोजित साउथ वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय कराते पुरुष प्रतियोगिता में व्यक्तिगत कुमिते के तीन भार -55 किग्रा, -60 किग्रा एवं -67 किग्रा के सेमीफ़ाइनल व फाइनल मुक़ाबले खेले गये एवं पुरुस्कार वितरण किया गया |
पुरुस्कार वितरण समारोह में विजेता खिलाड़ियों को डॉ व्ही एस राय स्पोर्ट्स ऑफ़िसर एक्सीलेंस कॉलेज निदेशक आलोक मिश्रा स्पोर्ट्स डायरेक्टर बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, सी एस धाकड़ स्पोर्ट्स ऑफिसर एमवीएम भोपाल निदेशक राजेश मिश्रा स्पोर्ट्स डायरेक्टर मैनिट रविंद्र कौशिक स्पोर्ट्स ऑफिसर बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, ललित पारिख एडमिशन सेल हेड एलएनसीटी निदेशक मुकेश चँसोरिया डायरेक्टर रिसर्च एलएनसीटी विश्वविद्यालय निदेशक पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, आयोजन सचिव व्ही एस पवार, अजप प्रताप सिंह टेक्निकल इंजीनियर, जतिन कुमार कॉमेंटेटर FGSN द्वारा मेडल व मैस्कॉट वितरित किए गए साथ ही विभिन्न कोच व मैनेजर को लकी-ड्रॉ के माध्यम से मेमेंटो व टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
आज देर रात तक व्यक्तिगत कुमिते -75 किग्रा, -84 किग्रा, +84 किग्रा एवं टीम कुमिते खेले गये जिनके सेमी-फाइनल व फाइनल मुक़ाबले कल प्रातः से खेले जाएँगे।
आज के परिणाम का विवरण :
व्यक्तिगत कुमिते -55 किग्रा में स्वर्ण पदक नरेश थाटल (गोंडवाना यूनिवर्सिटी), रजत पदक पवन जांगीद (पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेखवाती यूनिवर्सिटी), कांस्य पदक राहुल जयसवाल (आरजीपीवी भोपाल) एवं विजय सूर्या (यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिकट)
व्यक्तिगत कुमिते -60 किग्रा में स्वर्ण पदक बाबी शर्मा (ओसमानिया यूनिवर्सिटी), रजत पदक सुशान (मंगलौर यूनिवर्सिटी), कांस्य पदक मन भूषण (पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेखवाती यूनिवर्सिटी) एवं अरविंद कौशल (जैन यूनिवर्सिटी)
व्यक्तिगत कुमिते -67 किग्रा में स्वर्ण पदक साहिल बरमन (आर डी यूनिवर्सिटी, जबलपुर), रजत पदक विक्रम आर (कार्पगणन यूनिवर्सिटी), कांस्य पदक प्रणव गायकवाड़ (भारती विद्यापीठ) एवं दीपक रौथान (बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल)
प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण FGSN द्वारा देश भर में किया जा रहा है।
#एलएनसीटीविश्वविद्यालय #कराते #इंटरयूनिवर्सिटी #खेल