सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय विश्वविद्यालय संगठन के तत्वाधान में साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है इसका शुभारंभ निदेशक पूनम चौकसे वाइस चेयरपर्सन एलएनसीटी ग्रुप कुलाधिपति एलएनसीटी विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा एन के थापक वाइस चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी नलिनी मिश्रा डीन मेडिकल कॉलेज, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप,सुप्रिया जाटव टूर्नामेंट डायरेक्टर की उपस्थिति में किया गया।
स्पर्धा सचिव वी एस पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पुरुष व्यक्तिगत काता एवं टीम काता विधा के मुकाबले खेले गए जिसमें पुरुष व्यक्तिगत काता में सेज यूनिवर्सिटी भोपाल से चिराग पवार, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्टायम से दीपांकर कोनवर, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से रक्षांश आम्रवन्शी एवं आर वी यूनिवर्सिटी से एमपी जागृत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई एवं टीम काता विधा में एमजी यूनिवर्सिटी कोट्टायम, यूनिवर्सिटी आफ कालीकट, मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी मंगलौर यूनिवर्सिटी कर्नाटक ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
साथ ही पुरुष व्यक्तिगत कुमीते -50 किलो के मुकाबले देर रात तक संपन्न कराए गए। संपन्न कराए गए सभी विधा के सेमीफाइनल मुकाबले कल प्रातः से खेले जाएंगे उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 96 विश्वविद्यालय के लगभग 550 खिलाड़ी , कोच एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं कार्यक्रम का संचालन तनवंत सिंह ने किया।

#एलएनसीटीकराते2024 #साउथवेस्टजोन #खेलप्रतियोगिता