सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो महिला चैंपियनशिप में शानदार मुकाबले खेले गए माइनस 70 किलो वर्ग में आईएएस यूनिवर्सिटी भोपाल की हरलीन कौर ने स्वर्ण पदक,शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर की समीक्षा सेलर में रजत एवं महात्मा गांधी कोट्टायम यूनिवर्सिटी की अजी कुमार बैसाखी एवं सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट की ऋतु बेन ने कांस्य पदक जीता वही माइनस 78 किलो वर्ग में आईएएस यूनिवर्सिटी की संभवी कदम स्वर्ण पदक, स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की ईव दोसानी ने रजत पदक एवं रानी सी यू बेलागावी कर्नाटक की के. साईश्वरी एवं सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय की सिद्धि होल्कर ने कांस्य पदक जीता


प्लस 78 किलो वर्ग में वी एन भूमिका रानी सी यू यूनिवर्सिटी बैलगवी कर्नाटक ने स्वर्ण पदक, संस्कृति पाटिल शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर ने रजत पदक एवं के नंदना यूनिवर्सिटी ऑफ़ कालीकट एवं श्रेया होलकर सावित्रीबाई फूले यूनिवर्सिटी पुणे ने कांस्य पदक जीता आज मेडल सेरिमनी में डॉक्टर रमेश शुक्ला डिप्टी रजिस्टार,आकाश दुबे अस्सिटेंट रजिस्टार, अनु श्रीवास्तव डायरेक्टर स्कूल का जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, दीप्ति सिंघल काउंसलर ऐंड साइकोलॉजिस्ट, निदेशक अनुष्का नायक डायरेक्टर स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज ने खिलाड़ियों को मेडल एवं मोमेंटो प्रदान किए स्पर्धा सचिव तनवंत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता को इलाइट स्पोर्ट्स इंडिया एवं ईजीएसएन द्वारा लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है एवं कल प्रतियोगिता का समापन डॉ श्वेता चौकसे मैनेजिंग डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप द्वारा किया जाएगा।

#एलएनसीटी #जूडो #महिलाखेल #साउथवेस्टजोन