सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ : एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में अयोजित की जा रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सिक्स ए साइड क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन डॉ. अशोक राय डायरेक्टर डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दूधिया रोशनी में प्रतियोगिता का पहला मुकाबला डॉ. के.एन. मोदी यूनिवर्सिटी निवाई और यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोटा के बीच खेला गया। जिसमें डॉ. के.एन. मोदी यूनिवर्सिटी की टीम ने 98 रनो से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डॉ. के.एन. मोदी यूनिवर्सिटी की टीम ने मनीष 75, योगेश्वर 34, एवी चौधरी 33 के रनो की बदौलत निर्धरित 10 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 157 रनो का लक्ष्य रखा। जवाब मे यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोटा की टीम 5.1 ओवरो मे मात्र 59 रनो पर ऑल आउट हो गई । मैन ऑफ द मैच का खिताब डॉ. के.एन. मोदी यूनिवर्सिटी के मनीष को दिया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में पेसिफिक यूनिवर्सिटी ने माधव यूनिवर्सिटी को 152 रनो से हराकर शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेसिफिक यूनिवर्सिटी की टीम ने प्रशांत यादव 110 एंव विवेक के 22 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवरो में 02 विकेट के नुकसान पर 172 रनो का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जवाब मे माधव यूनिवर्सिटी की टीम मात्र 20 रनों के स्कोर पर आउट हो गई।
मैन ऑफ द मैच का खिताब पेसिफिक यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी के प्रशांत यादव को दिया गया।

#एलएनसीटी #क्रिकेटप्रतियोगिता #सिक्सएसाइड #खेलसमाचार #विद्यार्थीक्रीड़ा #विश्वविद्यालयखेल