सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कोलार रोड, भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मलखंब (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25 मे आज ऑल राउंडर चैंपियनशिप के महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में बहुत ही रोमांचक शानदार इवेंट देखने को मिलें।
जिसमें ऑल राउंडर चैंपियनशिप महिला वर्ग में सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी की पल्लवी ने 16.85 अंको के साथ स्वर्ण पदक तथा नेहा ने 16.60 अंको के साथ रजत पदक एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई की जानवी ने 16.45 अंको के साथ कांस्य पदक अर्जित किया।
ऑल राउंडर चैंपियनशिप पुरुष वर्ग में आरएनटीयू के प्रणव ने 24.80 अंको के साथ स्वर्ण पदक, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई के सरदूल ने 24.70 अंको के साथ रजत पदक एंव आरएनटीयू के पंकज ने 24.60 अंको के साथ कांस्य पदक अर्जित किया।
प्रतियोगिता में मेडल सेरिमनी के अवसर पर निदेशक गुरजीत सिंह बाजवा इंटरनेशनल कोच जिम्नास्टिक,महासचिव रोक एंड रोल फेडरेशन ऑफ इंडिया निदेशक राजेश त्रिपाठी अध्यक्ष अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षा परिषद दिल्ली,पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप, आर के शर्मा खेल अधिकारी टीआईटी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया।
#एलएनसीटी #मलखंबप्रतियोगिता #आरएनटीयू #सावित्रीबाईफुले