सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कोलार रोड, भोपाल में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मलखंब (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25 महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में अलग-अलग आयोजित की जा रही है ।
पुरुष वर्ग में रोप मलखंब, पोल मलखंब और हैंगिंग मलखंब तथा इसी प्रकार महिला वर्ग में रोप मलखंब और पोल मलखंब पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 72 विश्वविद्यालयो ने प्रतिभा किया और अपना-अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य आकर्षण में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई, नांदेड़, एलएनसीपी ग्वालियर, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, विक्रम यूनिवर्सिटी, सतारा यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने पोल मलखंब पर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में सेकंड राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
इसी प्रकार महिला वर्ग में रोप मलखंब और पोल मलखंब पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 खिलाड़ियों ने अपने स्थान सेकंड राउंड के लिए क्वालीफाई किया। इस ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मलखंब प्रतियोगिता में मलखंब के जानेमाने सितारे हिमानी परव अर्जुन अवॉर्डी, बापू समले छत्रपति अवॉर्डी महाराष्ट्र, मुन्ना लाल मामोडिया विक्रम अवॉर्डी, विश्व तेज मोहिते, माया मोहिते छत्रपति अवॉर्डी महाराष्ट्र अपनी अपनी टीम के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा रहे रैफरी प्रतियोगिता को निष्पक्ष आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

#एलएनसीटी #मलखंबप्रतियोगिता #खेलसमाचार