सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एलएनसीटी ग्रुप द्वारा एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में आयोजित की जा रही 8th इंजीनियर्स ओलंपिक 2025 के दूसरे दिन ई स्पोर्ट्स फुटबॉल, कैरम, बैडमिंटन वेटलिफ्टिंग के फाइनल रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिसमें ई स्पोर्ट्स मे टीम रोनन्स एलएनसीटी विजेता तथा टीम सौरव ओरिएंटल दूसरे स्थान पर रही।
बैडमिंटन मिक्स डबल्स
विजेता : ओम, आरती (सिस्टेक)
उपविजेता: रिजवान, समीक्षा (एलएनसीटी)
बैडमिंटन सिंगल्स महिला वर्ग मे अनन्या (एसआईआरटी) विजेता
श्रेयांशी (एलएनसीटी) उपविजेता रही।
कैरम पुरुष वर्ग में विजेता अंकित प्रकाश (बीएससी एग्रीकल्चर)
उपविजेता मीसम मोहम्मद
(बीटेक सीएसई एलएनसीटी)
कैरम महिला वर्ग में विजेता
आस्था गुप्ता (एलएनसीटी एमसीए)
उपविजेता महक केसवानी
(बीटेक सीएसई)
फुटबॉल पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबले में तंबीलियन एफसी ने एलएनसीटी को 4-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
वेटलिफ्टिंग पुरुष वर्ग में :
अंडर 55 कि.ग्रा. वेट कैटेगरी विजेता हिमांशु घुसर
अंडर 65 कि.ग्रा. वेट कैटेगरी विजेता गुरु प्रसाद
अंडर 75 कि.ग्रा. वेट कैटेगरी विजेता कनिष्क नेमा
अंडर 85 कि.ग्रा. वेट कैटेगरी विजेता अनुज मालवीय
अंडर 95 कि.ग्रा. वेट कैटेगरी विजेता तुषार पांडे
ओपन वेट कैटेगरी विजेता अमर शर्मा
वेटलिफ्टिंग महिला वर्ग में : अंडर 65 कि.ग्रा. वेट कैटेगरी विजेता वंदना पटेल
अंडर 80 कि.ग्रा. वेट कैटेगरी विजेता यशस्वी लोधी
ओपन वेट कैटेगरी विजेता अपराजिता तिवारी
इत्यादि खिलाड़ी विजेता रही।

#एलएनसीटी #इंजीनियर्स_ओलंपिक #तकनीकी_प्रतियोगिता #ओलंपिक2025 #कॉलेज_फेस्ट #एलएनसीटी_भोपाल