सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में दूधिया रोशनी में आयोजित की जा रही 6वी जूनियर एवं सीनियर राज्य स्तरीय रग्बी 7S (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक अनुपम चौकसे चेयरमैन रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश, ने सभी जिलो से आए प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की तथा मध्यप्रदेश में रग्बी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी जिलों के महिला टीम कैप्टन को प्रोत्साहन स्वरूप रग्बी बॉल प्रदान की गई। इस दौरान पंकज जैन कोषाध्यक्ष, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश, संदीप जाधव टेक्निकल डायरेक्टर उपस्थित रहे।
आज खेले गए मुकाबले के परिणाम इस प्रकार है :
जूनियर बालिका वर्ग में देवास ने जबलपुर को 20-00 से, शाजापुर ने रतलाम को 5-0 से, सीहोर ने नर्मदापुरम को 5-0 से, रायसेन ने बैतूल को 10-00 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
जूनियर बालक वर्ग में देवास ने मंदसौर को 25-00 से, शाजापुर ने जबलपुर को 20-00 से, रायसेन ने रतलाम को 10-00 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
सीनियर महिला वर्ग में नर्मदापुरम ने शाजापुर को एकतरफा मुकाबले में 15-00 से, बैतूल ने देवास को 15-00 से, भोपाल ने बुरहानपुर को 10-00 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
सीनियर पुरुष वर्ग में देवास ने नर्मदापुरम को 30-00 से, भोपाल ने इंदौर को 15-00 से, खरगोन ने मंदसौर को 15-00 से हराकर प्रतियोगिता में अगले दौर में प्रवेश किया।
#रग्बीप्रतियोगिता #एलएनसीटीभोपाल #राज्यस्तरीयरग्बी #महिलारग्बी #पुरुषरग्बी #खेलसमाचार