सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सांस्कृतिक पत्रिका ‘रंग संवाद’ का नया अंक हाल ही नई दिल्ली में समारोहपूर्वक लोकार्पित हुआ। प्रख्यात कला आलोचक विनोद भारद्वाज, रवीन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ चित्रकार अशोक भौमिक, संपादक विनय उपाध्याय तथा कथाकार कुणाल सिंह ने संयुक्त रूप से पत्रिका का लोकार्पण करते हुए कला लेखन के विभिन्न आयामों पर चर्चा की।
टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केन्द्र आरएनटीयू की इस अनूठी पत्रिका के नए संस्करण में नर्मदा प्रसाद उपाध्याय, वासुदेव मूर्ति, मंजरी सिन्हा, भानु भारती, आलोक चटर्जी, विभा रानी, महावीर वर्मा, यतीन्द्र मिश्र, शम्पा शाह, रीना सोपम, राजेश गनोदवाले, संदीप नाईक, निर्मला डोसी, गोपाल दुबे, विवेक मृदुल, दीपक पगारे, गरिमा संजय दुबे और जयनारायण प्रसाद के विचार और वार्ता लेख सांस्कृतिक रूचि, जिज्ञासा और नई कला दृष्टि का परिवेश रचते हैं।
पत्रिका के प्रधान संपादक संतोष चौबे के अनुसार ‘रंग संवाद’ इस समय सांस्कृतिक हस्तक्षेप का प्रमुख मंच बन चुकी है। भारत सहित दुनिया के तीस से भी अधिक देशों में ‘रंग संवाद’ का प्रसार है। विषय वस्तु, संपादन, आकल्पन तथा मुद्रण की गुणवत्ता के चलते पिछले माह ‘रंग संवाद’ को फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स नई दिल्ली ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया है।
#रंगसंवाद #दिल्ली #लोकार्पण