सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के तत्वावधान में “विक्रमोत्सव-2025” का आज से दिल्ली के लाल किले स्थित माधवदास पार्क में भव्य आयोजन शुरू हो गया है। इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य” है, जो सम्राट विक्रमादित्य के जीवन और उनके योगदान को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगा। इस नाटक में सम्राट विक्रमादित्य के जन्म से लेकर सम्राट बनने तक की गाथाएं प्रस्तुत की जाएंगी, जिसमें 125 कलाकारों और 50 सहयोगियों का विशाल दल शामिल होगा। नाटक के दृश्यों को प्रभावी बनाने के लिए अश्व, रथ, पालकी और ऊंट का उपयोग किया जाएगा, साथ ही एलईडी ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का भी प्रयोग किया जाएगा।
इस उत्सव में विक्रमादित्यकालीन पुरातात्विक मुद्राओं, वृहत्तर भारत के सांस्कृतिक वैभव, मध्य प्रदेश के पर्यटन अवसरों और रोजगार सृजन के प्रयासों पर आधारित प्रदर्शनियां भी आयोजित की जा रही हैं। इसके साथ ही दिल्लीवासियों को मध्य प्रदेश के स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी चखने का अवसर मिलेगा।
“विक्रमोत्सव-2025” का उद्देश्य सम्राट विक्रमादित्य की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को जन मानस तक पहुंचाना है, साथ ही मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन संभावनाओं को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करना है।
#विक्रमोत्सव, #लालकिला, #उपाध्यक्ष, #सम्राटविक्रमादित्य, #मध्यप्रदेश, #केंद्रियमंत्री, #सांस्कृतिकउत्सव