सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में 6 जूनियर डॉक्टर 5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। इसके साथ ही फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने 9 अक्टूबर से देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की है। डॉक्टर्स की 9 मांगें हैं, जिनमें स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम को हटाने और स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ जवाबदेही तय करने की मांग शामिल है।
सरकार ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है, लेकिन डॉक्टर्स ने मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है। वहीं, CBI ने अपनी चार्जशीट में गैंगरेप की आशंका को खारिज कर दिया है और आरोपी संजय रॉय पर अकेले घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।