सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर के किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल की 146 साल पुरानी ऐतिहासिक बिल्डिंग में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया, जिसने सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में विवाद खड़ा कर दिया है। इस बिल्डिंग को अंग्रेजों ने 1878 में राजकुमारों और होलकर राजाओं के बच्चों के पढ़ाई के लिए बनाया था, जिसे ‘राजकुमार क्लासेस’ के नाम से जाना जाता था।
पार्टी में भाजपा नेता अक्षय कांति बम और स्वप्निल कोठारी जैसे नामी लोग भी शामिल हुए थे। पार्टी के दौरान ऐतिहासिक बिल्डिंग की दीवारों पर भद्दे कमेंट्स और डरावनी आकृतियां स्प्रे पेंट से बनाई गईं, जिससे स्थानीय लोग नाराज हो गए। परिसर में शराब की बोतलें और कचरा बिखरा हुआ पाया गया, जिससे बिल्डिंग की ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पहुंचा।
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस आयोजन का विरोध किया और आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, भाजपा नेता अक्षय कांति बम ने कहा कि वह केवल इन्विटेशन पर बिना गेटअप के वहां पहुंचे थे और पार्टी से जल्दी ही चले गए थे।
यह घटना बिल्डिंग के संरक्षण और उसके ऐतिहासिक महत्व को लेकर एक नई बहस छेड़ रही है, जहां इसे संरक्षित करने की बजाय एक विवादास्पद आयोजन के लिए इस्तेमाल किया गया। स्थानीय समुदाय ने प्रशासन से इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने की अपील की है।